<br />#Amarnath #AmarnathCloudBurst #RescueOperation<br /><br /><br />अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से उपजे हालात के चलते पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जिलों से अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ दवाओं और इमरजेंसी किट के साथ भेजने को कहा है। लगभग पांच हजार सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया है।